प्रेम जाल मे फंसा कर वांटेड बदमाश को महिला दारोगा ने पकड़ा

Belal Jani
By -
 

गुजरात के सूरत में 30 लाख के लोन फ्रॉड के आरोपी गिरीश देवड़ा को पुलिस महकमे की लेडी SI शीतल चौधरी ने फिल्मी अंदाज़ में पकड़ा। वह “पूजा” बनकर 25 दिन तक चैट व वीडियो कॉल करती रहीं, “आई लव यू” तक कहा। प्यार - इकरार व मुलाक़ात तक पहुंचे.. रेस्टोरेंट मे जैसे ही आरोपी मिलने पहुँचा, पुलिस ने रंगे हाथ दबोच लिया।