श्री कृष्णा नगर और सराय हरखु रेलवे स्टेशन के मध्य, ट्रैक पर टीन का ड्रम रखा पुलिस को मिला था
जौनपुर।पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वांछित की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में थाना प्रभारी बक्शा के कुशल नेतृत्व में बुधवार रात्रि 30.04.2025 को कृष्णा नगर और सराय हरखु रेलवे स्टेशन के मध्य औंका गांव के पास रेलवे ट्रैक पर टीन के ड्रम को रख कर घटना करने के सम्बन्ध में मु.अ.सं. 146/2025 धारा 151,153 रेलवे एक्ट बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उ.नि. राकेश कुमार राय द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचना के क्रम में घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त 1. अफजल अली उर्फ सोनू पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम औंका थाना बक्शा, जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष 2. अफजल अली पुत्र रियाज अली निवासी ग्राम औंका थाना बक्शा, जौनपुर को मुखबीर की सूचना पर शुक्रवार को समय 06.25 बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेज दिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष अटल बिहारी मिश्रा ने बताया पकड़े गए आरोपी सभी बार-बार कह रहे थे की गलती हो गई है साहब यह दोनों रील बनाते थे इनके मोबाइल में भी इसी तरह की कई वीडियो मिली है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल
उ.नि. राकेश कुमार राय थाना बक्शा
हे.का. आदर्श कुमार सिंह थाना बक्शा,का. सतेन्द्र कुमार थाना बक्शा,का. राधेश्याम मीना जौनपुर सीटी।
हे.का. फूलचन्द्र यादव आर.पी.एफ. सीआईबी रहें।