सीढ़ी चढ़ते समय करंट की जद में आए युवक की गई जान

Belal Jani
By -

जौनपुर। शहर के जेसीस चौराहे   स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास फर्म के कार्य से गया युवक करंट उतरे सीढ़ी पर चढ़ते समय अचानक उसकी चपेट में आकर अचेत होकर गिर पड़ा। हालांकि की स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने देख कर उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर थाना कोतवाली  क्षेत्र के बड़ी मस्जिद निवासी  यश साहू उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र कृपा शंकर साहू मछली शहर पड़ाव के पास  किसी बड़ी फर्म पर काम करता है। गुरुवार रात्रि फर्म के ही कार्य के लिए जेसीस चौराहा स्थित एक होटल के बगल रहने वाले व्यक्ति जो फर्म का लेखा-जोखा रखने का कार्य देखते हैं। (‌चार्टर्ड अकाउंटेंट )के पास के  गया हुआ था। इसी दौरान जब वह करंट उतर रहे सीढ़ी पर चढ़ना चाहा तभी करंट की चपेट में आकर अचेत होकर कर वहीं गिर पड़ा। यह  देख स्थानीय लोग दौड़ पड़े और उसे किसी तरह तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर चिकित्सक ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई यश की मौत की खबर जैसे ही परिजन को मिली मानो पारिवारिक जन में कोहराम मच गया।