पुलिस द्वारा बुने गए जाल में चूहो की मानिंद फंसे जुआरी, क्षेत्रीय लोगों में दौड़ पड़ी खुशी की लहर

Belal Jani
By -

जुए के फड़ से 1 लाख रुपए, कई मोबाइल फोन, पांच बाइक के साथ जामा तलाशी में नौ हजार पांच सौ बरामद 

जौनपुर। नगर थाना कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर मुहल्ले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुए के फड़ पर छापेमारी की। 
 छापेमारी में पुलिस ने एक लाख रुपये के साथ 10 जुआरियों को अपने बुने जाल में चूहो की मानिंद फंसा लिया। धर पकड़ जुआरियों की  अचानक हुई कार्रवाई से इलाके मेंहड़कप मच गया है। मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में राजकालेज टिकुली टोला पुलिस चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव, भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश पांडेय साथी जवानों के साथ क्षेत्र के राज कॉलेजमैदान स्थित शाहबुद्दीनपुर मुहल्ले में छापेमार कार्यवाही करते हुए। पुलिस ने पैसा लगाकर ताश के 52 पत्तों के साथ जुआ खेल रहे  10 जुआरियोंको दांव पर लगे लगभग ₹100000 के साथ गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी में  नौ हजार पांच सौ रुपये  भी बरामद किए गए। इसके अलावा कई मोबाइल फोन और पांच बाइक भी जब्त किया गया है। पकड़े गए जुआरियों में अंकित जायसवाल पुत्र अमीर जायसवाल निवासी नगर कोतवाली मोहल्ला बेगमगंज, गौराबादशाहपुर थाना के धर्मापुर निवासीअच्छेलाल निषाद पुत्र हरिबंश निषाद, नगर कोतवाली के मुफ्ता मुहल्ले निवासी इरफानुल पुत्र मोहम्मद रफीकुल, विजय सोनकर पुत्र मूलचंद सोनकर निवासी सूक्खीपुर, नंदलाल पुत्र छोटेलाल प्रजापति निवासी दाउदपुर, मनीष सोनकर पुत्र वासदेव सोनकर, सोनू पुत्र बद्री सोनकर बेगमगंज, सुभाष यादव पुत्र राजबली यादव निवासी कालीचाबद लाइनबाजार, अंबुज यादव पुत्र अमर बहादुर यादव निवासी कुहिया थानासरायख्वाजा और मनीष कुमार सिंह अतेंद्र सिंह निवासी शेरवा थाना सिकरारा को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर विशेष रूप से अभियान चला कर जुआरियों के धर पकड़ का सिलसिला लगातार चलता रहेगा।