नील गाय से टकरा कर साइकिल सवार व बाइक चला रहे युवक की हुई मौत

Belal Jani
By -



जौनपुर।पवारा थाना क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली हाईवे पर महेशगंज गेट के पास बीती रात करीब साढ़े नौ बजे नील गाय से टकराने से साइकिल सवार बुजुर्ग व बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

मछलीशहर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव निवासी 61 वर्षीय रामकिशन पुत्र रामनिहोर साइकिल से सतहरिया से वापस घर जा रहे थे व मछलीशहर के गोहका गांव निवासी 40 वर्षीय चंदन मौर्य पुत्र अशोक मौर्य भी बाइक से मुंगरा बादशाहपुर की ओर से अपने घर वापस जा रहा था। जैसे ही इनकी साइकिल और बाइक उक्त हाईवे पर महेशगंज गेट के पास पहुंची अचानक इन दोनों के सामने एक नील गाय आ गई। जिससे दोनो गाय से एक साथ टकराकर बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक सत्येंद्र भाई पटेल दोनो को उठाकर एंबुलेंस सेवा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया में भर्ती कराया। जहा चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख दोनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रामकिशन की मौत हो गई। हालांकि चंदन की मौत किसी और अस्पताल में हुई है।जानकारी होते ही दोनो घरों के परिजन में कोहराम मच गया। चंदन मौर्य को तीन पुत्री व एक 8 माह का पुत्र है। इस संबंध में पवारा उपनिरीक्षक सत्येंद्र भाई पटेल ने बताया कि नील गाय से टकराने से बाइक सवार युवक और साइकिल सवार बुजुर्ग दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनो का जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।