जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा थाना सरायख्वाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0-356/24 धारा-103(1)/61(2)A B.N.S. में वाछिंत दो अभियुक्त को सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त रामस्वारथ गौतम के घर से मृतका का एक बैग बरामद हुआ तथा अभियुक्त रामस्वारथ गौतम की निशादेही पर मृतका के कपड़े रामस्वारथ गौतम के घर के पास खेत से पुलिस ने बरामद किया। अभियुक्तगण रामस्वारथ व सतीश सिंह उपरोक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया है। अभियुक्त रामस्वारथ गौतम पुत्र रामसुमेर गौतम निवासी आदमपुर अकबर थाना लाइनबाजार,.सतीश सिंह पुत्र इन्द्रपति सिंह नि0 छभवा थाना शाहगंज जिला जौनपुर।
मृतका का मोबाइल एक, एक मृतका का आधार कार्ड, मृतका का प्रवेश पत्र हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2024,
शाहू धर्मशाला में दिनांक 18.09.2024 को रुकने की रशीद, मृतका के पहनने के कपड़े मय बैग जो अभियुक्त रामस्वारथ गौतम के घर से बरामद हुए है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में
थानाध्यक्ष राजनारायन चौरिसया,
हे0का0 अमलेश सिंह,हे0का0 संजय शर्मा,का0 पवन चौहान,का0 आदर्श वर्मा रहे।