जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व पुलिस जवानों की टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर दुर्गा माता मंदिर के पास रसूलाबाद मोहल्ला से रविवार दोपहर पैसो की बाजी लगाकर ताश के 52 पत्तों के साथ जुआ खेल रहे जुआरियों में अभिषेक कुमार गुप्ता पुत्र कैलाश नाथ गुप्ता निवासी ईशापुर, सचिन अग्रहरि पुत्र दयाराम अग्रहरि नि० अहियापुर,अश्वनी साहू पुत्र संतोष कुमार साहू नि० रसूलाबाद,महेश साहू पुत्र दिनेश चन्द्र साहू नि० सुतहटट्टी,5-चिराग साहू पुत्र जय प्रकाश साहू नि० शकरमण्डी, संतलाल गुप्मा पुत्र स्तयानारायण गुप्ता नि० उपरोक्त, तुफैल अहमद पुत्र स्व० अबरार नि० ख्वाजगी टोला रविन्द्र साहू पुत्र प्रमेचन्द्र साहू नि० ईशापुर को ताश की गड्डी व माल फड 17000 व जामातलाशी 48540 रूपया, फड से 17000 रूपया जामा तलाशी - 48540 रूपया मोबाइल-8 अदद बुरामद कर सुसंगत धारा में सभी को निरुद्ध करने के बाद चालान कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस टीम में उप नि० प्रदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी पुरानी बाजार, कंचन पाण्डेय पाण्डेय चौकी प्रभारी शंकरमण्डी, हे0का0 अमित कुमार सिंह, हे0का0 सत्य प्रकाश सिंह,हे0का0 परमात्मा सिंह,हे0का0 राजेश कुमार,हे0का0 पंकज पूरी,हे0क0 शमीम अख्तर रहे।
पुलिस ने 8 जुआरियों को 75540 रुपए एवं ताश के 52 पत्तों के साथ गिरफ्तार कर चालान किया और न्यायालय भेज दिया
By -
November 03, 2024