एसपी नेता ने सपा विधायक तूफानी सारोज के खिलाफ दर्ज कराया मुकदम

Belal Jani
By -

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के बरसठी ब्लाक अध्यक्ष ने अपने ही पार्टी के विधायक तुफानी सरोज के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा बरसठी थाने में दर्ज कराया है। दूसरी तरफ  मामला चर्चा का विषय बना हुआ है

केराकत विधायक के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के बाद सपा में हड़कंप मच गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल में जुट गयी है। रपट दर्ज कराने वाले नेता का मोबाईल फोन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। 
                सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से मछलीशहर की विधायक रागिनी सरोज और केराकत विधायक तुफानी सरोज के समर्थक एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया में टिपणी कर रहे थे। जिसको लेकर तुफानी सरोज और बरसठी ब्लाक अध्यक्ष विवेक यादव के बीच हुई बातचीत का ऑर्डियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर विधायक ने ब्लाक अध्यक्ष विवेक यादव के खिलाफ आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया। 
              विवेक यादव बुधवार को एसपी डॉ अजयपाल शर्मा से मिलकर शिकायत किया कि केराकत विधायक तुफानी सरोज ने 19 सिमम्बर को सुबह नौ बजे मुझे फोन करके मुझे धमकाने लगे कि तुम्हारी दुकान पर चढ़ जाऊंगा, तुम्हारी औकात ही क्या है, मैने 2004 में ठाकुरो के ऊपर गोली चलवा दिया था, तुम्हे पता नहीं सम्हल जाओ नहीं तो ठीक नहीं होगा। ठाकुर शब्द के आड़ में मुझे भी उनके द्वारा गोली मारने की धमकी दी गयी और इतने पर भी नहीं रूके और उन्होने कहा कि विधानसभा तुम्हारे बारे मे जान जाय अगर तुम्हारे साथ कोई वारदात हो तो मुझे कोई दोषी न कहे और इन्होने कहाँ की तुम्हारे जैसे गुण्डी-गुण्डा बहुत देखा हूँ, इनसे हमको जान-माल का खतरा है। मुझे कोई भी खतरा होता है तो इसके जिम्मेदार विधायक केराकत तुफानी सरोज होगे। 
                तहरीर के आधार पर पुलिस ने विधायक तूफानी सरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है। केराकत विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद सपाइयों में हड़कंप मच गया है।