ट्रेन से कटकर महिला की हुई मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। थाना मुंगरा बादशाहपुर वाराणसी प्रतापगढ़ रेल प्रखंड पर गुरुवार की भोर में  वाराणसी जा रही सीतापुर स्पेशल ट्रेन की चपेट मे आने से अधेड़ महिला की मौत हो गई। जीआरपी ने लाश को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्यवाही करने में जुट गई है।

ज्ञात हो कि हिरावती देवी पत्नी राजकुमार पटेल उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी गोसेपुर, रामापुर थाना फतनपुर, जिला प्रतापगढ़ निवासी वह अपने किसी कार्य से बुधवार रात मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के मुंगरडीह गांव में  मायके आई थी। भोर में मायके से अपने घर के लिए चुपचाप बगैर मायके वालों को बताए निकल गई और सुबह लोगो ने उनका रेलवे ट्रैक पर  शव देखा तभी लाश की शिनाख्त  हीरावती के रूप में हुई। जीआरपी द्वारा दी गई सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुंच गए।