जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भौरा में गुरुवार दोपहर ठगी की एक बड़ी घटना प्रकाश में आई हुई है ।ठगों ने आभूषण साफ कराने के बहाने लगभग तीन लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ करते हुए लेकर फरार हो गए।
बताया जाता है कि पीड़ित ओमकार त्रिपाठी के घर पर केवल महिलाएं मौजूद थीं, उसी समय ठग वहां पहुंचे और तांबे के तार को साफ करके महिलाओं का विश्वास जीत लिया। सोने के पुराने आभूषण कम क़ीमत में साफ करने की बात कही।जब महिलाओं ने आभूषण साफ कराने के लिए दिए, तो ठगों ने एक गिलास गर्म पानी मांगा। जैसे ही महिलाएं पानी लेने अंदर गईं, ठग गहने लेकर बाइक से फरार हो गए। ठगी का एहसास होने पर महिलाओं ने शोर मचाया, लेकिन तब तक ठग नजरों से ओझल हो चुके थे। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी लिया। और जांच पड़ताल करने में जुट गए