जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव के पास बालक को बचाने में बाइक सवार गंभीर रूप से गिरकर घायल हो गया उसका उपचार वाराणसी में चल रहा है।
नेवढिया थाना क्षेत्र के डोरी गांव निवासी सभाजीत यादव उम्र 60 वर्ष मंगलवार दोपहर बाइक से रामपुर जा रहे थे। इसी दौरान क्षेत्र के जोगापुर के गांव के पास अचानक सामने आए एक बालक को बचाने में बाइक लेकर गिर गए। जिसके चलते उनके सर में गंभीर चोटे आई स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराए। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत नाजुक देखकर बेहतर उपचार के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।