मिर्जापुर के लालगंज स्थित तेंदुई गांव के पास हुई घटना
जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के तरियारी गांव निवासी 40 वर्षीय धर्मेंद्र यादव सोमवार को मिर्जापुर में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। खबर होते ही परिवार में मातम पसर गया।
बता दें कि धर्मेंद्र ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मध्य प्रदेश के हनुमना से मिर्जापुर जा रहे थे जैसे ही लालगंज थाना क्षेत्र के तेंदुई गांव पहुंचे तभी ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से जा रही ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में चालक धर्मेंद्र यादव केबिन में फंस गया।
पुलिस और राहगीरों की कड़ी मशक्कत के बाद फसे केबिन से बाहर निकाला गया तत्पश्चात उपचार के लिए सामुदायिक केंद्र भेजा गया जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। मौत की खबर होते ही परिवार में हड़कंप मच गया।
पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया शव पहुंचते ही गांव गमगीन हो गया और चीख पुकार मच गई। पत्नी मंजू देवी का करुण क्रंदन देख मौजूद लोगों की आंखें भर आई। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। मृतक के दो पुत्र आजाद यादव 12 वर्ष व यश यादव 5 वर्ष है। मृतक के पास खुद की ट्रक थी जिसे वह खुद चलाता था। देर शाम तक सिहौली गोमतेश्वर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।