जौनपुर।सुजानगंज थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में दलित किशोरी की गला काटकर फेंकी गई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए।स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नरहरपुर गांव निवासी बृजभूषण गौतम की 22 वर्षीय पुत्री रोशनी उर्फ रुची गौतम मंगलवार रात्रि लगभग 8:30 बजे घर से निकली हुई थी। 1 घंटे तक जब घर वह वापस नहीं आई तो परिजन उसे तलाशने में जुट गए। काफी देर तक तलाश करने के बाद घर से लगभग 200 मीटर दूरी पर उसकी लाश एक सुनसान स्थान पर पड़ी हुई दिखाई पड़ी। जैसे ही यह खबर आसपास गांव वालों को लगी बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। कुछ ही देरी में स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सबसे पहले लाश को मौके से उठाकर जिला अस्पताल के लाश घर के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ कुमार समेत कई आला अफसर मौके पर पहुंच गए। पुलिस हत्या और हथियारों की तलाश करने के लिए जुट गई है। वैसे इस घटना को लेकर जहां एक तरफ स्थानीय ग्रामीणों में तनाव व्याप्त है वहीं उसे लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। फिलहाल इस संबंध में थाना अध्यक्ष फूलचंद पांडेय अन्य जानकारी के बारे में फोन लगाया गया लेकिन अधिक व्यस्तता के कारण वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पा रहे हैं।