जौनपुर।भंडारी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में अज्ञात व्यक्ति की मिली लाश की हुई पहचान।जीआरपी आगे की कार्यवाही करने में जुटी।
स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना आरपीएफ स्टाफ को दी गई की एक व्यक्ति अचेतावस्था में सर्कुलेटिंग एरिया में पड़ा हुआ है। आरपीएफ कर्मियों ने मौके पर पहुँचकर व्यक्ति को इलाज हेतु जिला अस्पताल पहुँचाया।यहाँ पर चिकित्सकों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया।
नियमानुसार 72 घंटे के लिए शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी घर में सुरक्षित रखवा कर। जीआरपी द्वारा स्टेशन मास्टर के मेमो एवं जिला अस्पताल की फौती रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई थी।
इसी दौरान खबर के,द हिंद न्यूज़ 24, पोर्टल पर चलने के बाद मृतक की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उर्दू बाजार निवासी अब्दुल्ला उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अब्दुल सलाम अंसारी के रूप में हुई।