अपर पुलिस अधीक्षक नगर की उपस्थिति में पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान
जौनपुर। गुरुवार दिनांक 06 नवम्बर 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन, स्थित बहुद्देशीय हाल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव की उपस्थिति में पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उत्साहपूर्वक रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में पुलिसकर्मियों ने समाजसेवा की भावना के तहत बढ़-चढ़कर भाग लिया और यह संदेश दिया कि रक्तदान मानवता की सर्वोत्तम सेवा है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा शिविर में उपस्थित रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समाजहित में रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि इससे न केवल जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि यह एक महान मानवीय कार्य भी है।
इस अवसर पर चिकित्सक दल द्वारा रक्तदान के पश्चात सभी दाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
शिविर में पुलिस लाइन के अधिकारी/कर्मचारीगण सहित अन्य कार्मिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। रक्त दान शिविर के आयोजन का कार्यक्रम जिला अस्पताल के वरिष्ठ जनरल सर्जन एवं ब्लड बैंक प्रभारी सैफ हुसैन खान की देखरेख चला।