जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई चौकी प्रभारी के कार्य क्षेत्र में फेरबदल कर दिया है। थाना कोतवाली के चौकी प्रभारी भंडारी संतोष कुमार सिंह का स्थानांतरण जिला कारागार चौकी का प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर कोतवाली मड़ियाहूं में वरिष्ठ उप निरीक्षक रहे संतोष कुमार यादव को थाना कोतवाली के भंडारी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसी क्रम में लाइन बाजार के जिला कारागार चौकी प्रभारी रहे अरविंद कुमार सिंह को शाहगंज कोतवाली के कस्बा चौकी प्रभारी बनाया गया है। शाहगंज कोतवाली के चौकी प्रभारी इमरानगंज रहे सैयद हसन जफर रिजवी थाना सिकरारा के झीमलगज चौकी प्रभारी और इस चौकी पर तैनात रहे रामविलास को थाना कोतवाली शाहगंज के चौकी प्रभारी बीबीगंज बनाया गया है। जलालपुर थाने पर तैनात रहे मनोज राय अब थाना सुरेरी के कस्बा चौकी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जलालपुर थाने पर तैनात रही महिला उप निरीक्षक प्रतिमा सिंह का स्थानांतरण लाइन बाजार थाने पर किया गया है। पुलिस अधीक्षक का यह आदेश देर रात लगभग 11:00 बजे हुआ है।
कई पुलिस चौकी प्रभारियों को किया गया इधर से उधर
By -
November 06, 2025