जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसरना जोखुवान निवासी 17 वर्षीय सेजल यादव पुत्री स्वर्गीय केदार यादव की बुधवार की शाम गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सेजल तीसरे पहर घर के पास बकरियां चराने गई थी। और इसी दौरान वह गोमती नदी के खड़े घाट के किनारे पहुंच गई, जहां अचानक उसे चक्कर आ गया और वह संतुलन खोकर नदी में गिर गई। नदी के दूसरे किनारे पर मौजूद मल्लाहों ने किशोरी को गिरते देखा और शोर मचाया, लेकिन देखते ही देखते सेजल नदी की तेज धारा में समा गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक, प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार हुसैन अहमद समेत पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। गोताखोरों की टीम ने करीब चार सौ मीटर दूर महादेवा घाट के पास से शव को बरामद किया।पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका का एकमात्र भाई विशाल यादव बाहर रहता है।
नदी किनारे चकराकर पानी में गिरी युवती की डूब कर हुई मौत
By -
November 05, 2025