जौनपुर। ट्रेन से यात्रा करने के लिए प्लेटफार्म पर बैठे युवक की अचानक तबियत बिगड़ जाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जैसे ही यह खबर परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया।
सूत्रों के मुताबिक लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वन विहार रोड वाजिदपुर गांव निवासी अनिल कुमार शर्मा उम्र लगभग 47 वर्ष पुत्र शुभलाल शर्मा, रामदायलगंज गांव निवासी बहन ममता शर्मा पत्नी रामप्यारे शर्मा के साथ बुधवार रात्रि दुर्गापुर जाने के लिए सियालदह जम्मू एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 13152 से यात्रा करने के लिए भूतल रास्ते से जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचे और बेंच पर बैठकर ट्रेन के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके चलते वह अचेत हो गए। सूचना पर पहुंची जीआरपी आरपीएफ पुलिस ने 108 नंबर एंबुलेंस कर्मचारियों के सहयोग से अनिल कुमार को जिला अस्पताल पहुंचाया।यहां पर चिकित्सक ने उन्हें देखकर मृत घोषित कर दिया।