एक साल पहले हुई थी शादी, पति लखनऊ में रहता है
जौनपुर।खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकला गांव के अनुसूचित बस्ती में गुरुवार को एक विवाहिता का शव बंद कमरे में रस्सी के फंदे से लटकता मिला । ग्रामीणों की मदद से दरवाज़े को तोड़कर शव को बाहर निकलवाया गया । उसे कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम हेतु भेज दिया । घटना की सूचना मिलने पर लखनऊ में कैब चला रहे पति घर के लिए रवाना हो गया है ।
बताया जाता है कि उक्त गांव के माहेश्वर प्रसाद रोज़ी रोटी के सिलसिले में लखनऊ में कैब चलाता है । गुरुवार को उसकी 21 वर्षीय पत्नी काजल ने अपने कमरें को बंद कर फंसी लगा ली । पड़ोसियों की सूचना पर विवाहिता के परिजन और पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया । उसे कोई संतान नही थी। वह यहाँ अकेले रहती थी ।
एक साल पहले काजल की शादी हुई थी । वह आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरागहनी गांव की रहने वाली थी । अभी दीपावली पर महेश्वर घर आया था ।
पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया ।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि विवाहिता ने फाँसी लगाकर सुसाइड किया है । शव का अन्तय परीक्षण के लिए भेजा गया है । किसी तरफ़ से कोई तहरीर नही मिली है ।