एजे व इंटरसिटी ट्रेन में चेन पुलिंग करने पर 216 किए गए गिरफ्तार

Belal Jani
By -


विशेष अभियान के तहत जनवरी माह से अब तक चैन पुलिंग करने के आरोप में 271 लोगों के विरुद्ध दर्ज किया गया मुकदमा

जौनपुर। गुरुवार सुबह प्रयागराज संगम से जौनपुर जंक्शन के मध्य चलने वाली ए जे  पैसेंजर सवारी गाड़ी नंबर 54 375 में शहर के सिपाह के पास क्रासिंग गेट नंबर 42 स्थित चलती ट्रेन में किसी ने चैन पुलिंग कर दिया । जिसके चलते ट्रेन खड़ी हो गई। सूचना मिलने पर तुरंत आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय कुमार साथ में एस आई कैलाश कुमार के अलावा दर्जन भर सहयोगी जवानों के साथ 42 नंबर गेट पर पहुंचकर विशेष रूप से चेकिंग अभियान के तहत कई पुरुषों समेत महिलाओं को पकड़ा और हिदायत देकर जाने दिया। लेकिन चेन पुलिंग करने वाले युवक को दबोच कर उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने में जुट गए। हालांकि इस दौरान ट्रेन को जौनपुर जंक्शन पर पहुंचने में कुछ समय के लिए गेट के पास ही खड़ी रहना पड़ा।एजे ट्रेन और रायबरेली इंटरसिटी ट्रेन में हो रही चैन पुलिंग के संबंध में दूरभाष पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर विशेष अभियान के तहत जनवरी माह से जौनपुर जंक्शन से प्रयागराज के बीच चलने वाली एजे  पैसेंजर ट्रेन नंबर 54 335 और जौनपुर से रायबरेली के मध्य चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन नंबर 14 201 में 271 लोगों के विरुद्ध चेन पुलिंग करने का मामला दर्ज करने के साथ ही 216 लोगों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गई है।