ट्रक के टक्कर मारने से ऑटो रिक्शा पलटा, सवार तीन घायल, महिला की हालत गंभीर

Belal Jani
By -


जौनपुर। आजमगढ़ हाईवे स्थित गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के विथार गांव के पास ट्रक के धक्के से एक ऑटो पलट गया ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक निजी स्कूल की महिला शिक्षक की हालत गंभीर देख सीएचए के चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


मंगलवार दोपहर में 3 बजे गौराबादशाहपुर कस्बे से एक ऑटो चालक सवारी भरकर जौनपुर शहर के सिपाह के तरफ आ रहा था, जैसे ही जौनपुर- आजमगढ़ हाईवे स्थित विथार गांव के पास ऑटो पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया, ट्रक के टक्कर से ऑटो सड़क पर ही पलट गया। ऑटो में सवार एक निजी स्कूल की महिला शिक्षक श्रुति सिंह (26) पुत्री रमेश सिंह निवासी सुइथा खुर्द थाना खुटहन, कोमल यादव (32) निवासी भंडारी थाना सदर कोतवाली, मनोज कुमार (30) निवासी सिपाह थाना सदर कोतवाली घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुच गए।  सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी चोरसंड भिजवाया। यहां श्रुति सिंह की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।