युवती ने फांसी लगाकर जान देने का किया प्रयास, हालत बिगड़ी

Belal Jani
By -
सांकेतिक चित्र 

जौनपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या का प्रयास किया और उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके चलते उसका उपचार वाराणसी में चल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक लाइन बाजार थाना क्षेत्र के देवचंदपुर गांव निवासी सुहानी गिरी उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्री निराले गिरी मंगलवार सुबह घर में संदिग्ध परिस्थितियों में गले में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगाने का प्रयास किया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। लेकिन परिजनों ने उसे गले में फांसी का फंदा लगा देखकर तुरंत उसे  जिला अस्पताल पहुंचाएं। यहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत नाजुक देखकर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।