जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के प्रेमराजपुर मोहल्ले में ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि किसी ने एक ट्रैक्टर ईंट मंगवाया था। ट्रैक्टर चालक वाहन को ढलान पर खड़ा कर दिया। इसी दौरान मोहल्ला प्रेमराजपुर मजदूर राजेश मौर्य उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र राजकुमार मौर्य अपने घर के पास कुछ दूर पर मजदूरी का काम कर रहा था तभी ट्रैक्टर ढुलकर मजदूर के ऊपर चढ़ गया, जिससे मौके पर राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर दौड़े और आननफानन में उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। राजेश मौर्य की चार बच्चियां हैं जिससे सभी अनाथ हो गईं। घटना से परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। इधर मौका देख ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।