जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अटाला मस्जिद के पीछे रहने वाले समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता फिसल कर गिरने से जख्मी। उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि शहर के ख्वाजागी टोला मोहल्ला स्थित सदर चुंगी के पास कार्यालय पर मासिक बैठक चल रही थी। इसी दौरान बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचने की जल्दी में कार्यालय के मुख्य गेट के पास सपा कार्यकर्ता अमजद अंसारी पुत्र सोहेल अंसारी फिसल कर गिरने से चोटिल हो गए। जैसे ही यह खबर चल रही बैठक में नेतागणों को मिली तुरंत सभी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करवाए।
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे नेता गणों विधायक लकी यादव, जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य,पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, वीरेंद्र यादव आदि रहे।