जौनपुर। गर्म दूध पर गिरकर बालक झुलस गया। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
पड़ोसी जनपद आजमगढ़ वरदह थाना क्षेत्र के सतली गोपालपुर गांव निवासी अविनाश तिवारी का 6 वर्षीय पुत्र अभी तिवारी शुक्रवार सुबह गर्म दूध कर रखा हुआ था उसी पर अचानक गिरकर वह झुलस गया। परिजन उसका घरेलू उपचार करने ने के पश्चात जिला अस्पताल
पहुंचाकर भर्ती करवाए।