जौनपुर। पारिवारिक कलाह से उबकर कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास करने वाली विवाहिता की हालत बिगड़ गई। उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चकराजीपुर गांव निवासी शाहिस्ता बानो उम्र लगभग 28 वर्ष पत्नी फारूक शुक्रवार तीसरे पहर पारिवारिक कलाह से परेशान होकर कीटनाशक का सेवन कर जान देने का प्रयास किया और अचेत हो गई। हालांकि परिजन को जब उसकी हालत बिगड़ने जानकारी हुई तो
उसे जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाया।