सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

Belal Jani
By -
जौनपुर। मड़ियाहूं  क्षेत्र के बाईपास के पास स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का उपचार वाराणसी में चल रहा है। 

बताया जाता है कि सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के लाडलेपुर गांव निवासी आशीष शर्मा उम्र 40 वर्ष साथ में जफराबाद थाना क्षेत्र के आजाद राजभर दोनों लोग शुक्रवार को बाइक से भदोही रिश्तेदारी में तिलक के कार्यक्रम में गए हुए थे। तीसरी पहले घर वापस लौटते समय में मडियाहू बाईपास से गुजरते समय स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाया। यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात दोनों की हालत नाज़ुक देखकर बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।