रेलवे लाइन पर टीन का ड्रम रखे जाने से मचा हड़कंप

Belal Jani
By -
सांकेतिक चित्र 
जौनपुर। वाराणसी सुल्तानपुर रेलवे प्रखंड स्थित श्री कृष्णा नगर और सराय हरपुर रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर किसी असामाजिक तत्वों द्वारा टीन का ड्रम रखे जाने की खबर मिलने पर रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। तुरंत आरपीएफ और जीआरपी जवानों ने मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक से ड्रम को हटाया तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।
सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात्रि श्री कृष्णा नगर सराय हरपुर रेलवे स्टेशन के मध्य जाने क्या मंशा रखने वाले असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर टीन का ड्रम रख दिया। उसी मार्ग से गुजर रही मालगाड़ी के चालक को कुछ दूरी से जब रेलवे ट्रैक पर रखा टीन का ड्रम रखा नजर आया तो चालक ने कोई अनहोनी ना हो इससे  पहले मालगाड़ी को ब्रेक लगाकर रोक दिया। तथा तुरंत इसकी सूचना कंट्रोलर लखनऊ को दिया। कंट्रोलर से मैसेज मिलने के बाद आरपीएफ जौनपुर जंक्शन पोस्ट प्रभारी अजय कुमार और जीआरपी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनकर हमराही जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर सबसे पहले रेलवे ट्रैक रखे गए टीन के पड़े ड्रम को हटाया। तब जाकर स्थिति सामान्य हुई और ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से शुरू हुआ। पुलिस यह पता लगाने की भरपूर कोशिश कर रही कि आखिर रेलवे ट्रैक पर किन असामाजिक तत्वों द्वारा टीन का ड्रम रखा गया था और क्या उनका मकसद था इसके पीछे। मामला जो भी हो अब विस्तृत जांच के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि आखिर किसने रेलवे ट्रैक पर टीन का ड्रम रखा था।