जौनपुर।संबंधित अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से समस्त वाहन स्वामियों को सूचित किया है कि जिनके वाहनों (ट्रक/बस/पिकअप/जीप टैक्सी / ई-रिक्शा) के फिटनेस फेल हुए एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, टैक्स बकाया है अथवा परमिट फेल है। ऐसे सभी वाहन स्वामी अपने वाहनों के टैक्स आदि तत्काल जमा करते हुए फिटनेस हेतु एक सप्ताह के अन्दर आवेदन कर वाहनों का फिटनेस कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में फिटनेस समाप्त वाहनों को ब्लैक लिस्ट करते हुए पंजीयन निलम्बन और अन्य संभावित कार्यवाही की जायेगी। कुछ मामलों में, वाहन को सीज भी किया जा सकता है। जिसके लिए वाहन स्वामी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
फिटनेस, परमिट न होने पर वाहन हो सकते हैं ब्लैकलिस्ट,सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी
By -
May 01, 2025