सड़क हादसे में घायल युवक का उपचार करते एंबुलेंस कर्मचारी

Belal Jani
By -

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक जख्मी हो गया उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
बताया गया है कि इसी थाना क्षेत्र के सचिन यादव उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र घनश्याम यादव ग्राम ,शहादत बिंदोली  निवासी शनिवार शाम लगभग  6:00 बजे सीहापुर पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में घायल हो गया। सूचना पर एंबुलेंस 108 नंबर कर्मचारी को एंबुलेंस समय से मरीज के पास पहुंचता। और देखा कि मरीज के सर से ब्लीडिंग हो रही होती है। पायलट मोहम्मद शाहिद और एमटी जयप्रकाश के द्वारा लखनऊ डॉक्टर से बात करके ट्रीटमेंट करते हुए जिला अस्पताल जौनपुर पहुंचाया गया। , जिस कारण मरीज का सही समय से उपचार हो गया।