जफराबाद रेलवे स्टेशन पर पेयजल के लिये यात्री परेशान

Belal Jani
By -

जौनपुर। जफराबाद रेलवे स्टेशन पर इस भीषण गर्मी में यात्रियों के लिए पीने का पानी उपलब्ध नहीं है जिससे यात्री काफी परेशान रहते हैं। ज्ञात हो कि जफराबाद जंक्शन पर दर्जनों गाड़िया रुकती है। इसमें मुंबई, दिल्ली, पटना, लखनऊ आदि स्थानों पर निकलती है। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले सैकड़ो यात्रियों के लिए रेलवे ने पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं किया है।स्टेशन के प्लेटफार्मों पर पर ओवरहेड टंकी से पेयजलापूर्ति के लिए जगह जगह टोटी लगाई गई है। ये टोटियां मात्र दिखावा साबित हो रही हैं। जब आवश्यकता रहती है तब ये टोटियां पानी नहीं देती हैं। गर्मी के चलते आम गरीब यात्री मजबूरी में डुप्लीकेट बोतल का पानी महंगे दाम पर खरीदता है।इससे  वेंडरों को काफी लाभ मिलता है।
आम आदमी की परेशानी से इन जिम्मदार लोगों का कोई वास्ता नहीं है। लोग किस हालात में यात्रा करते हैं। उनके पास महंगे दाम में बोतल का पानी खरीदने का पैसा है या नहीं, उससे कोई मतलब नहीं है। रेलवे स्टेशन पर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। यात्रियों में जो स्थानीय होते हैं, वे तो अपनी शिकायत दर्ज करवाते हैं लेकिन बाहरी यात्री अपनी परेशानी किसी से बता नहीं पाते। वहीं  वेंडर महंगे दाम पर गाड़ी के अंदर पानी बेचते है क्योंकि शिकायत के बाद भी उनके ऊपर कभी कोई कार्यवाही नहीं होती। सबसे ज्यादा गोदान एक्स के आने—जाने वाले यात्रियों के साथ वेंडर ज्यादती करते हैं। जिम्मेदार मौन धारण किए होते हैं।