किशोरियों को बहला—फुसलाकर साथ ले जाने वाले को पुलिस ने दबोचा, किशोरियां बरामद

Belal Jani
By -

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत धारा 137(2), 87 बीएनएस व 16/17 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली से सम्बन्धित प्रकाश में आया अभियुक्त इसरार पुत्र सलामु निवासी डेरीनखुबन माजरा मुज खेड़ा थाना दनकौर जनपद गौतम बुद्धनगर को कोतवाली क्षेत्र के भण्डारी स्टेशन के पास से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार वह 3 नाबालिग बच्चियों को बहला—फुसलाकर भगा ले गया था। नियमानुसार बरामदगी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी/सहयोग करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी अपराध निरीक्षक महमूद आलम अंसारी, उ0नि0 गोविन्द मौर्या चौकी प्रभारी पुरानी बाजार, हे0का0 मो0 अनीसखां, म0का0 नेहा दीक्षित सहित सर्विलांस टीम शामिल रही।