हेड कांस्टेबल पर मारने पीटने और धमकी देने का लगा आरोप,पुलिस जांच में जुटी

Belal Jani
By -

जौनपुर।जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पट्टीदारों पर उसके आबादी की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास तथा मारने पीटने और धमकी देने का आरोप लगाया है।
 उक्त गांव किरतापुर निवासी सुबाष मौर्य ने शनिवार को थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया हैं कि उसके आबादी की पैतृक बंटवारे की जमीन पर उसके सभी पट्टीदार काबिज है। उसके एक पट्टीदार संजय मौर्य जो पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल है। और इस समय उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में तैनात है। आरोप है कि शनिवार को सुबह 11 बजे जबरदस्ती  जमीन की बाउंड्री करवा रहे थे। मना करने पर हेड कांस्टेबल और दो अन्य लोगो के साथ मिलकर हमसे मारपीट करने लगे। घटना की सूचना देने पर डायल 112 पुलिस आ गयी। पुलिस के आने के बाद हो रहा निर्माण कार्य रुका। सुभाष ने बताया कि अब भी मारने पीटने की धमकी हेड कांस्टेबल संजय मौर्य द्वारा दी जा रही है। 

इस बारे में थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही काम रुकवा दिया गया है। दोनो पक्षों को थाने बुलवाया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी किसी पद पर हो यदि जांच में गलत कार्य करते पाया गया तो मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।