जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के असैथापट्टी गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से पूर्व महिला ग्राम प्रधान की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह की है जब थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव की पूर्व प्रधान सीतापति (50) पत्नी श्याम अवध भतीजे के साथ अम्बेडकरनगर जनपद अन्तर्गत जलालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित अपने मायके से घर आ रही थी।बताया जाता है कि उक्त स्थान पर सामने से ईंट लादकर आ रहे ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर होने से वह नीचे गिर गई जबकि बाइक चला रहा भतीजा नगेन्द्र सड़क के किनारे जा गिरा। ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से पूर्व प्रधान सीतापति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि भतीजा मामूली रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। पूर्व प्रधान की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पुलिस ने मृतका के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है। मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।