जौनपुर। जौनपुर जंक्शन आरक्षण केंद्र के बाहर काफ़ी समय से अचेता अवस्था मे पड़े अज्ञात वृद्ध ने एम्बुलेंस मे लिटाते ही दम तोड़ दिया जिसकी स्थानीय लोगो मे काफ़ी चर्चा हो रही है।
बताया जाता है की शनिवार सुबह जौनपुर जंक्शन आरक्षण केंद्र के बाहर अज्ञात वृद्ध उम्र लगभग 52 वर्ष अचेता अवस्था मे पड़ा था। किसी ने 108 नंबर एम्बुलेंस कण्ट्रोरल को दूरभाष के माध्य्म से सुचना दिया तो कण्ट्रोरल के आदेश पर फायर स्टेशन सर्किल मे खड़ी 108 नंबर एम्बुलेंस कर्मचारी ईएमटी दीपक यादव एम्बुलेंस लेकर आरक्षण केंद्र पहुंच कर अचेत पड़े अज्ञात वृद्ध को उजचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाने के लिए जैसे ही एम्बुलेंस मे लिटाया उसके प्राण पखेरु उड़ गए।
सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्ज़े मे लिया और नियमा अनुसार 72 घंटे के लिए जिला अस्पताल लाश घर मे रखवाकर मृतक की पहचान करवाने हेतु जुटी हुई है