पुलिस ने दो को हिरासत में लेकर छानबीन किया शुरू
जौनपुर।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जर्रो गांव में चोरों ने एक घर में छत के रास्ते घुस कर नकदी समेत आठ लाख के जेवर पर हांथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गांव में अप्रैल माह में तीन चोरियां हुई हैं, लेकिन अभी किसी का खुलासा नहीं हुआ है।
जर्रो गांव में दिनेश कुमार मौर्य का परिवार रोज की भांति खा पीकर सो गया। रात में छत के रास्ते दो चोर घर में घुसे और सभी अलमारी तोड़ दिए यहां तक कई अटैची बाहर लेकर गये, और उसमें रखा 50 हजार से अधिक नकदी और महिलाओं का सोने चांदी के करीब आठ लाख का जेवर कपड़े मोबाइल उठा लें गये। हालांकि जाते वक्त घर की एक महिला सदस्य जाग गई और वह चिल्लाई तो लोग दौड़े लेकिन तब तक सब कुछ लेकर चोर फरार हो चुके थे ।
लोगों ने उसके बाद घर के अंदर जाकर देखा तो सभी अलमारी के दरवाजे और अटैची बक्से तोड़े गए थे ।
जिसमें सोने चांदी के जेवर और नकदी गायब थे।सूचना पर पुलिस पहुंची भारी संख्या में लोग एकत्रित थे।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। सुबह दस बजे घर से दूर मुसहर बस्ती के पास ककड़ी के खेत में मोबाइल मिल गई ।
पुलिस ने सूत्रों के निशानदेही पर दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ करना शुरू कर दिया है घटना को लेकर जर्रो गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताते है कि अप्रैल माह में इस गांव में कुल तीन चोरी हुई थी।
सभी चोरियों में लाखों के सामान जा चुके हैं। किसी भी चोरी का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है ।