जौनपुर ।पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियों/वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में,प्र0नि0 कोतवाली के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0-120/2025 धारा-110,115(2),352,351(3),303(3),317(2) बीएनएस सम्बधिंत फरार अभियुक्त अजय यादव पुत्र मन्नी राम निवासी जहांगीराबाद थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र 36 वर्ष जो दिनांक 29.04.2025 को समय करीब 11.50 बजे दिन में कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर पडाव से मुखबीर खास की सूचना पर पुलिस द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से चोरी की चैन व 01 लाकेट बरामद किया गया।विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
अभियुक्त के कब्जे से बरामद माल-
1.01 पीली धातु चैन व 01 पीली धातु लाकेट।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार मिश्र थाना कोतवाली जौनपुर .
2.उ0नि0 श्री सुनील वर्मा थाना कोतवाली जौनपुर
3.का0 नीतिश कुमार थाना कोतवाली जौनपुर।