राजमहल में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई

Belal Jani
By -

जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राजमहल में सोमवार को अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मचने के साथ अफरा-तफरी मच गई। आग कैसे लगी फिलहाल यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास कर फायर ब्रिगेड के जवानों ने बड़ी ही मुश्किल से आग पर काबू पाया।राहत की बात यह है कि अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं  है। पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहते हुए स्थिति पर नजर बनाए रहे। आग कैसे लगी ये पूरी तरह जांच का विषय है। प्रथम दृष्टिया प्राथमिकता आग को पूरी तरह से बुझाने और क्षेत्र को सुरक्षित करने की थी। अब तो आग लगने का कारण विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। जबकि संबंध में बताया जा रहा है कि राजमहल के पिछले भाग में पत्तियों का ढेर था उसी में आग लगी थी। एक बार फायर ब्रिगेड जवानों द्वारा आग को बुझाया गया था।दोबारा आग लगने की सूचना पर  पुनः जवान मौके पर पहुंचे थे।