पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित पीड़िता को किया गया बरामद व 01 गिरफ्तार

Belal Jani
By -

जौनपुर।पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियों/वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान मे प्र0नि0 कोतवाली के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 121/25 धारा 137(2)/64 बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित फरार अभियुक्त ऋषभ मौर्य पुत्र राजकमल मौर्य निवासी चाचकपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर जो दिनांक 28.04.2025 को समय करीब 18.42 बजे दिन में कोतवाली क्षेत्र के सूतहट्टी चौराहे के पास शिवम होटल के कमरा नंबर 114 में मौजूद से मुखबीर खास की सूचना पर पुलिस द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया तथा पीडिता को बरामद किया गया ।  आवश्यक  विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया । 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार मिश्र थाना कोतवाली जौनपुर .
2.उ0नि0 श्री राम प्रकाश यादव चौकी इचांर्ज राज कालेज कोतवाली जौनपुर
3.म0उ0नि0 कंचन पाण्डेय थाना कोतवाली जौनपुर
4.का0 विजय प्रकाश थाना कोतवली जौनपुर 
5.म0का0 सोनी पासवान थाना कोतवली जौनपुर।