अवर अभियंता ने विद्युत बकाया की नोटिस देने गए कर्मचारी और उपभोक्ता में कराया सुलह

Belal Jani
By -

 जौनपुर मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के महतवाना मोहल्ले में विद्युत विभाग के संविदाकर्मीं हूबलाल, शबरे आलम मोहम्मद अकील अब्बासी के घर विद्युत बकाया का एक लाख जमा करने की नोटिस देने गए थे। आरोप है  अकील अब्बासी द्वारा विद्युत स्टाफ को गाली गलौज दिया गया। मौके पर मौजूद लोगो के अनुसार दोनो को जान से मारने की धमकी तक दी गई। घटना की सूचना पर पहुंचे अन्य विद्युत स्टाफ के बीच बचाव के कारण मामला शांत हो गया। किंतु अकील अहमद के रुख को देखते हुए पीड़ित विद्युत कर्मियों द्वार सरकारी राजस्व कार्य में बाधा उत्पन्न करने और जान से मारने संबंधित कोतवाली में तहरीर दी गई। घटना की सूचना पर पहुंचे अवर अभियंता की मौजूदगी में  सभासद, संभ्रांत लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर अकील अब्बासी द्वारा लिखित रूप से माफी मांगी गई। जिसके बाद मामला शांत हुआ। जिसके बाद दोनो ने भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न दोहराने की बात पर सुलहनामा कर प्रकरण को समाप्त कराया गया। अंत में उपभोक्ता को एक सप्ताह के भीतर अपना बकाया बिल जमा करने के लिए कहां गया है।