जौनपुर। शनिवार देर शाम सिकरारा थाना क्षेत्र के खानापट्टी गांव के निकट बाइक की टक्कर में घायल हुए चिकित्सक की इलाज के दौरान लखनऊ एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।
बताया गया है कि मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कजियाना मोहल्ला निवासी मोहम्मद इकबाल सिद्धकी उम्र लगभग 65 वर्ष कोतवाली के बगल अपनी निजी क्लीनिक चलाते थे। शनिवार सांयकाल बाइक से जौनपुर जाते समय विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उनके बाइक की सीधी टक्कर हो गई । जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन उन्हे जिला अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत में सुधार नहीं होता देख बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। किंतु वहा भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो परिजन लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाकर करवाए। जहां रविवार शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव देर रात घर लेकर पहुंचे।