पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के साथ पीएम को भेजा
जौनपुर।मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के नगर कटरा मोहल्ला में दोपहर को एक युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
उक्त मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय मोहित पांडेय उर्फ सोनू पुत्र स्व 0 घनश्याम पांडेय शुक्रवार को दोपहर किसी बात से नाराज़ होकर अपने कमरे में बने चुल्ले में रस्सी के सहारे गले में फांसी का फंदा लगा कर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया। जब वह देर शाम तक घर से बाहर नहीं निकला तो उसके एक मित्र ने मोबाइल पर फोन किया कोई जवाब नहीं मिला तो मोहल्ले के लोग घर के कमरे में झांककर देखे तो वह कमरे में लगे चुल्ले में रस्सी से फांसी का फंदा गले में डालकर लटकता हुआ लोगों को नजर आया।मोहल्ले वासियों ने बताया कि जब यह फांसी लगाया है उस समय उसके परिवार में कोई भी घर पर मौजूद नहीं था। ये दो भाई थे जिसमे बड़ा भाई और मां बाहर रहती है । दो बहने है जिनकी शादी हो चुकी है। मोहल्लेवासियों की सूचना पर देर रात मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई।लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि एक युवक अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।