जौनपुर।केराकत कोतवाली अंतर्गत थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र कस्बे मे संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता ने मायके मे पंखे के सहारे बुधवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
उक्त गांव निवासी भैयालाल कन्नौजिया की 21 वर्षीय बेटी पारो ने घर के कमरे मे पंखे मे दुपट्टा के सहारे फांसी का फंदा गले में डालकर जान दे दिया।
स्वजनो ने बताया की पारो कन्नौजिया का विवाह बीते फरवरी माह 2024 में चंदवक थाना क्षेत्र के भटकहीं गांव में हुआ था। वह विवाह के कुछ महीने बाद से ही मायके मे ही रह रही थी। ग्यारह अक्टूबर को गौना जाना था। स्वजनो ने बताया की दोपहर मे खाना खाकर पारो अपने कमरे में चली गई। कुछ समय पश्चात पारो की मां जब कमरे में देखने में पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा खोल कर देखा तो पारो पंखे के गले में फांसी के फंदे के सहारे लटकी हुयी थी। स्वजनो ने फंदे से तुरंत उसे उतार कर केराकत के एक निजी अस्पताल मे ले गए जहा चिकित्सक ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया उसके बाद शव को परिजन लेकर वापस घर आप गये।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई।