दुकान में सीमेंट की चादर काटकर घुसे चोरों ने वेल्डिंग मशीन किया पार

Belal Jani
By -

लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीण रात को जागते रहो की आवाज लगाते हुए थे रहे हैं पहरा


जौनपुर।थाना खुटहन क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में संचालित दुकान में चोरों ने आलमपुर गांव निवासी विजय की वेल्डिंग की दुकान में सीमेंट शेड की छत तोडकर अन्दर घुसे और दुकान में रखी दो वेल्डिंग मशीन दो कटर मशीन को उठा ले गये। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को देकर अज्ञात चोरों के उपर कार्रवाई की मांग किया है। 

एक पखवारा से हो रही चोरी से क्षेत्र में दहशत है। पिलकिछा के नकवी पुरवा में नरेन्द्र सिंह के घर से चोरों ने नकदी सहित 20 लाख के गहनों की चोरी,विशुनपुर गांव निवासी राजेश मिश्रा की पत्नी के गले से चैन छीन,खुटहन गांव में दिलिप विश्वकर्मा के घर से नकदी सहित हजारों की चोरी,जौकाबाद में अनिल यादव के घर लगभग 15 लाख की चोरी खुटहन क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से  गांव में रात-रात भर जाग कर लोग पहरा दे रहे हैं। चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जनता भयभीत है जागते रहो जागते रहो की आवाज लगा रहे हैं।