जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली तहसील क्षेत्र के ग्राम पौंहा में शिव मंदिर से मंगलवार रात घंटा चोरी हो गया। जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
बुधवार सुबह जब दर्शन-पूजन के लिए भक्तजन मंदिर पहुंचे तो घंटा चोरी होने का पता चला। लोगों ने बताया कि मंदिर में लगे पांच घंटा चोर खोल ले गए जबकि बड़ा घंटा वेल्डिंग होने के कारण नहीं खोल पाए।
उक्त गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद तिवारी द्वारा मंदिर में घंटा चोरी होने की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल किया। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर से घंटा चोरी होने का ये दूसरा मामला है। पहले भी इस मंदिर से कई घंटे चोरी हुए हैं।