बारी नहर पुल में फसी अज्ञात व्यक्ति की मिली लाश,पुलिस ने मर्चरी घर में रखवा

Belal Jani
By -

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के वारी नहर पुल के पास फंसे अज्ञात शव को पुलिस ने निकलवा कर लिया कब्जे में। और नियम अनुसार 72 घंटे के लिए जिला अस्पताल के लाश घर में रखवा दिया और आगे की कार्यवाही करने में जुट गई।

जानकारी के अनुसार शारदा सहायक शाखा मड़ियाहूं खण्ड 36 बरी नहर  पुल के पास शनिवार को दोपहर  लगभग 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव फसा दिखाई दिया तो लोगों ने मछलीशहर पुलिस को सूचना दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जेसीबी मंगाकर शव को बाहर निकलवाया । और कब्जे में ले लिया। मृतक गंजी और चड्ढा पहने हुए था। सिर पर चोट के निसान है। जीभ बाहर निकली हुई थी। आसपास के लोगों से मृतक की पहचान पूछताछ किया लेकिन शव की कोई शिनाक्त नही हो पायी।