जौनपुर।पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी होते हैं। यह समाज शासन व प्रशासन की कमियों को उजागर करते हुए लोगों की समस्याओं को हल करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
उक्त उद्गार महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह ने पत्रकार भवन में आयोजित जौनपुर पत्रकार संघ के 22 वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्रकार भवन में ले आने का प्रयास किया जाएगा।
समारोह में प्रेस मान्यता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नेता लोग भ्रष्ट हो जाते हैं तो कभी-कभी पत्रकार भी भ्रष्ट हो जाते हैं। समाचारों के मामले में पत्रकारों को अत्यंत सतर्कता पूर्वक कलम चलाने की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश के पत्रकारों के लिए भी सरकार पेंशन योजना लागू करने जा रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता भी हो चुकी है।
समारोह की अध्यक्षता कर रही राज्यसभा सदस्य श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चैथा स्तंभ माना जाता है। आंधी पानी तूफानों के बीच वह समाचारों के पीछे भागता रहता है। उन्होंने पत्रकार भवन को भव्य स्वरूप देने हेतु अपनी निधि से धन प्रदान करने की घोषणा भी की। अभ्यगतों को जौनपुर पत्रकार संघ के संरक्षक ओमप्रकाश सिंह ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए लोगों को अवगत कराया। समारोह में प्रेस मान्यता समिति के अध्यक्ष को सम्मान पत्र देते हुए उन्हें उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामना दी गई। संचालन महामंत्री डॉ0 मधुकर तिवारी तथा आभार ज्ञापन जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने किया। उक्त अवसर पर पत्रकार राजेंद्र सिंह, लोलारक दुबे, राम श्रृंगार शुक्ल गदेला, शशिराज सिन्हा, रामदयाल द्विवेदी सहित जनपद के तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।