जौनपुर। संदिग्ध अवस्था में घर के पास खेल रहे बालक को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके।
सिकरारा थाना क्षेत्र के टिकरी कला गांव निवासी अतुल का डेढ़ अवस्था में किसी जरूरी जंतु ने काट लिया और वह जाकर सो गया। परिजन घर वापस आए तो देखा कि वह सो रहा है। कुछ समय बाद लोग उसे जगाने की कोशिश कीए लेकिन वह नहीं उठा तो परिजन उसे स्थानीय चिकित्सक के पास लेकर गए। चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया यहां पर चिकित्सक ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई अंश की मौत को लेकर परिजन काफी सदमे में है