ट्रेन की चपेट में आकर युवक की हुई मौत

Belal Jani
By -

जौनपुर। वाराणसी अयोध्या कैंट रेलवे प्रखंड स्थित जफराबाद यार्ड में किसी ट्रेन की चपेट मेआने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जफराबाद थाना क्षेत्र के जैतपुर लाडनपुर गांव निवासी तूफानी चौहान उम्र लगभग 44 वर्ष पुत्र नंदलाल चौहान शनिवार लगभग 5:00 बजे जाफराबाद यार्ड में किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जैसे यह सूचना मृतक तूफानी चौहान के परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम बरपा हो गया।