बाइक से टकराई साइकिल, बाइक सवार की मौत, साइकिल सवार गंभीर

Belal Jani
By -


चार पहिया वाहन चालक बाइक सवार को कुचलते हुए  फरार

जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के सवनसा गांव के पास हाईवे पर बाइक और साइकिल की टक्कर में चार पहिया वाहन  चालक बाइक सवार को रौंदते हुए फरार हो गया। जिसके चलते बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साइकिल सवार का उपचार ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसी थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी अमित चौहान उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र हौसला चौहान सोमवार तीसरे पहर बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान भैरोपुर गांव निवासी चंद्रशेखर उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामदवर कहीं साइकिल से जा रहे थे। दोनों लोगों की बक्सा थाना क्षेत्र के सवनसा गांव के पास हाईवे पर टक्कर हो गई ।नतीजतन अमित चौहान और चंद्रशेखर सड़क पर गिर कर घायल हो गए। इसी दौरान तेज गति से जा रहे चार पहिया वाहन चालक अमित चौहान को रौदते हुए मौके से फरार हो गया। नतीजतन अमित की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना 
पर पहुंचे थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने सहयोगी जवानों की मदद से यातायात सामान्य करवाने के साथ ही लाश को कब्जे में लिया। और गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार को जिला अस्पताल भेज दिया। यहां पर चिकित्सकों ने चंद्रशेखर का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत नाजुक देखकर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जैसे ही यह खबर परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया।